रानीखेत: पेयजल संकट से जूझ रही डेढ़ हजार की आबादी, ग्रामीणों ने जल्द पानी की आपूर्ति करने की उठाई मांग

रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां धमाईजर, थापला और धूराफाट में पिछले एक सप्ताह से पेयजल का संकट बना हुआ है।

पेयजल संकट

जिससे गगास-ताड़ीखेत पेयजल योजना की लाइन थापला के साथ क्षतिग्रस्त होने से डेढ़ हजार लोगों के लिए पानी की समस्या बनी हुई है। जिस पर लोग ठंड में दूरदराज के प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर बने हुए हैं। वही कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिस पर उन्होंने जल्द पानी की आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।