रानीखेत: पुलिस ने टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों व चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी, सड़क सुरक्षा के लिए दिलाई शपथ

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षक व यातायात उपनिरीक्षक को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पुलिस ने टैक्सी यूनियन रानीखेत के पदाधिकारियों/चालकों के साथ की गोष्ठी

दिनांक 11.12.2022 को SHO रानीखेत नासिर हुसैन द्वारा मय व0उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट के टैक्सी यूनियन रानीखेत के पदाधिकारियों/चालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित पदाधिकारियों/चालकों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शपथ दिलायी गयी।
वाहन चालकों को बिना हेलमेट/बिना सीट बेल्ट के/शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु हिदायत दी गयी। उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अनुरोध किया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे।

इस संबंध में पुलिस को दे सूचना

टैक्सी वाहन चालकों को बताया गया कि अगर कोई नाबालिग बच्चा छात्र/छात्रा जो स्कूल ड्रेस में हो या फॉर्मल ड्रेस मे हो, जिनको देखकर कोई संदिग्धता प्रतीत हो तो तुरन्त अपने नजदीकी थाने में सूचना देने हेतु कहा गया।