अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनांक 08.12.2022 की रात्रि में लोअर मॉल रोड अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि उसका 14 वर्षीय पुत्र घर से किसी बात पर नाराज होकर कही चले गया। काफी खोजबीन करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा है और उसके पास जो फोन है बंद आ रहा है। जिस पर नाबालिग बालक के गुमशुदगी पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार के सुपुर्द की गई।
पुलिस ने नाबालिग को सकुशल ढूंढा
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेकर गुमशुदा नाबालिग बालक को शीघ्र तलाश करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव व विवेचक को निर्देशित किया गया। विवेचक उ0नि0 कृष्ण कुमार द्वारा सर्विलांस सेल की सहायता से ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से गुमशुदा बालक को दिनांक-10.12.2022 को हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। भविष्य में अपने बच्चे के साथ प्यार-दुलार से पेश आने की उचित हिदायत दी गई।
पुलिस का जताया आभार
अपने आंखो के तारे को सकुशल वापस पाकर परिजन फुले नहीं समाये उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।