सोमेश्वर: पुलिस ने जीजीआईसी सारकोट व जीआईसी गणनाथ में लगाई जागरूकता क्लास, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी

अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार जागरूक करने का अभियान जारी है। इसी क्रम में दिनांक 14.12.22 को चौकी प्रभारी ताकुला धरम सिंह व महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सारकोट एवं इंटर कॉलेज गणनाथ ताकुला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में बताया/समझाया गया।

यातायात नियमों का करें पालन

यातायात नियमों/कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर स्वयं व दूसरो से भी पालन कराने को प्रेरित किया बालिग होने तक वाहन न चलाने की उचित हिदायत भी दी गई। नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में बताकर जीवन में नशे से हमेशा दूर रहने की प्रेरणा दी गई। उत्तराखंड पुलिस एप व महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर इंस्टॉल/रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझाया गया व 🆘 बटन के उपयोग की जानकारी दी गई और अपने अभिभावकों व आसपास के लोगों को इस संबंध में जागरूक कर गौरा शक्ति में अपनी माताओं-बहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया।

इन संबंधों की दी जानकारी

महिला सुरक्षा, बाल अपराध, साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर इनसे बचाव के तरीके समझाए गए। इसके अतिरिक्त सभी को उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर डायल 112,1090,1098 व 1930 की भी जानकारी प्रदान की गयी।