अल्मोड़ा: मनरेगा लोकपाल की इस सुनवाई में शामिल न होने पर बीडीओ के खिलाफ होगी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मनरेगा लोकपाल ने मजदूर की शिकायत की सुनवाई में बीडीओ को बुलाया था। जिसमें वह शामिल नहीं हुए।

बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

जिस पर लोकपाल ने खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीडीओ अल्मोड़ा, डीएम अल्मोड़ा सहित शासन को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई।

जानें पूरा मामला

दरअसल देवतलीगूंठ के सुरेश लाल साह पुत्र गुसाई लाल साह ने लोकपाल को शिकायत की थी कि वर्ष 2019-20 में उसने ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत काम किया लेकिन मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किया गया। मनरेगा लोकपाल राजेंद्र राम ने उक्त शिकायत पर सुनवाई की तिथि 15 दिसंबर को निर्धारित की थी। इस शिकायत पर अपना पक्ष रखने के लिए बीडीओ को सूचित किया गया लेकिन वे सुनवाई में शामिल नहीं हुए।