अल्मोड़ा: सोशल मीडिया पर कॉल रिकॉर्डिंग वायरल कर युवती को किया ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक द्वारा एक युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक युवती ने महिला थाने में तहरीर सौंपी थी। आरोप है कि ग्राम सिरखे, पोस्ट गढ़ियाडोली निवासी जगदीश चंद्र पुत्र प्रेम राम ने युवती की आपत्तिजन रिकॉर्डिंग की। उसके बाद आरोपी ने रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। उससे रुपयों की डिमांड की गई। आरोपी युवक ने आपत्तिजनक फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर भी किए। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को अलग-अलग नंबरों से कॉल परेशान भी किया।

मामले की हो रही जांच-

युवती की तहरीर पर महिला थाने में आरोपी जगदीश के खिलाफ सोमवार शाम आईपीसी की धारा 354-ए, 354-डी, 384, 506 और 67आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। इस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।