कतर फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेटीना के झंडे गाड़ने के बाद फैंस में काफी खुशी का माहौल रहा। दुनियाभर में इस वक्त मेसी का नाम गूंज रहा है। रविवार को कतर में हुए फुटबॉल विश्व कप 2022 के फाइनल को जिस किसी ने भी देखा, वह मेसी के मैजिक का दीवाना हो गया। जब से फीफा वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तब से यह दुनिया में ट्रेंडिंग टॉपिक बना रहा। जिसके बाद बीती रात फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर जीत हासिल कर अपने फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है।
खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
36 साल बाद अर्जेंटीना ने विश्वकप अपने नाम किया, जिसके बाद से ही दुनियाभर में इसकी धूम मची हुई है। वहीं अर्जेंटीना की जीत के बाद भारत के कई शहरों में जश्न मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनने की बधाई दी और कहा कि यह मैच यादगार रहेगा। इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप 2022 अर्जेंटीना के जीतने पर अल्मोड़ा में जश्न का माहौल देखने को मिला। देर रात फुटबॉल प्रेमियों ने यहां जुलूस निकालकर जगह-जगह पर अर्जेंटीना की जीत की खुशी में जश्न मनाया। इस दौरान फुटबॉल खेलते हुए भी लोग नजर आए। अल्मोड़ा के कैंट से होते हुए बाजार से जुलूस निकाला गया और चौघानपाटा में इसका समापन किया।