अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में फिर शुरू हुई अल्ट्रासाउंड की सुविधा, मरीजों को मिली राहत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मेडिकल कॉलेज में सोमवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है।

अल्ट्रासाउंड की सुविधा फिर शुरू

यह सुविधा शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली। यहां दोपहर तक ही करीब 40 से अधिक मरीजों के अल्ट्रासाउंड हुए। अल्ट्रासाउंड शुरू होने से खासकर दूर-दराज से पहुंचे मरीजों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि बीते कई दिनों से मेडिकल कॉलेज में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर चल रहे थे। इससे कॉलेज में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था ठप पड़ गई। दोबारा शुरू होने से मरीजों को राहत मिली है।