अल्मोड़ा: माल रोड में झुके पेड़ पर फंसा पानी से भरा टैंकर, सड़क पर लगा लंबा जाम

अल्मोड़ा में नगर पालिका और वन विभाग की लापरवाही आम जनजीवन पर भारी पड़ रही है। मालरोड में आकाशवाणी के पास एक झुके हुए पेड़ पर पानी का टैंकर फंस गया। इससे करीब घंटे भर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। सेना के जवानों से बमुश्किल टैंकर को निकाला और तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

वन विभाग और नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान

दरअसल, लंबे समय से लोअर मालरोड के आकाशवाणी के पास सड़क किनारे पेड़ सड़कों में झुके हैं। जिन्हें काटने के लिए वन विभाग और नगर पालिका प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। झुके पेड़ों से आए दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इन सब के बावजूद भी अब तक झूके हुए पेड़ों के लिये न ही वन विभाग कोई कार्रवाई कर सका है, और न ही नगर पालिका इन पेड़ों को काटने की ओर ध्यान दे रहा है।

यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी..सेना के जवानों ने फंसे टैंकर को निकाला बाहर

बीते सोमवार को भी एक पानी का टैंकर झुके हुए पेड़ में फंस गया। टैंकर फंसने से वहां वाहनों का लंबा जाम लग गया। इससे पर्यटकों समेत राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में सेना के जवानों ने बमुश्किल झुके पेड़ में फंसे पानी के टैंकर को निकाला।

यही पर पेड़ की टहनी गिरने से हुई थी एक की मौत

बीते ढाई साल पहले विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कार्यरत एक कर्मचारी की पेड़ की टहनी गिरने से मौत हो गई थी, लेकिन तब से लेकर अब तक इस स्थान पर जर्जर और झुके पेड़ों को नहीं काटा जा सका है। इसके चलते आए दिन बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।