अल्मोड़ा: कार का दरवाजा खुलने से बाइक की हुई भिड़ंत, एक की मौत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को कौसानी से सोमेश्वर की तरफ आ रहे बाइक सवार छानी ल्वेशाल के पास खड़ी कार का दरवाजा खुलने से टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार सोमेश्वर पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल संख्या (यूके 04- एन- 6691) मंगलवार को शाम करीब 3:30 बजे कौसानी से सोमेश्वर की तरफ आ रही थी। छानी ल्वेशाल के पास कार संख्या (यूके- 07- एफबी- 6376) के चालक हिमांशु मलवाल पुत्र रमेश सिंह मलवाल निवासी कौसानी छानी की कार का दरवाजा खुला तो बाइक सवार उससे टकरा गए। दुर्घटना में बाइक सवार नरेश राम (28) पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम पच्चीसी, अमित सिंह पुत्र पूरन सिंह, नर बहादुर घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर लाया गया। डॉक्टरों ने नरेश राम (28) पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम पच्चीसी मृत घोषित कर दिया जबकि घायल अमित और नर बहादुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान

पुलिस ने बताया कि बाइक में तीन लोग सवार थे। जिसमें पीछे बैठे दो लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट पहना होता था जान बच जाती। एसओ विजय नेगी ने बताया कि चालक ने हेलमेट पहना था अन्य ने हेलमेट नहीं पहना था।