अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में तहसील कार्यालय को मल्ला महल से संचालित करने की मांग को लेकर विभिन्न जन संगठनों से जुड़े लोग समेत नगर व्यापार मंडल आज गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करेगें।
गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन
इस संबंध में सुशील साह, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अल्मोड़ा ने कहा कि तहसील कार्यालय को मल्ला महल से संचालित करने की मांग को लेकर आज बुधवार को एक बजे से तीन बजे तक गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से धरना में शामिल होने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार मांगों की अनदेखी कर रहा है। जिस कारण अब मजबूरन आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रहीं है।