अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर का महीना है। क्रिसमस का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अल्मोड़ा नगर क्रिसमस के रंग में रंगने लगा है।
दामों में बढ़ोत्तरी
जिसमें क्रिसमस पर बड़ा दिन मनाने के लिए बाजार सजकर कर तैयार हो गया है। बेकरी की दुकानों पर भी केक की मांग आने लगी है। इसके साथ ही बढ़ती महंगाई का असर क्रिसमस पर भी दिखाई दे रहा है। सांता क्लॉज की ड्रेस, केक, क्रिसमस ट्री के दामों में बढ़ोत्तरी हुआ है।
क्रिसमस का सामान में पिछले के दाम व इस साल की कीमत-
क्रिसमस ट्री 1400 1600 रुपये
प्लम केक 550 600 रुपये
सांता फेस, सांता ड्रेस 150-800 250-100
पेपर स्टार 20-100 150-200
जिंगल बेल बॉल 50-150 150-200