देश दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। जिसको लेकर भारत में एहतियात बरते जा रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन है अनिवार्य
वहीं उत्तराखंड सरकार भी कोरोनावायरस को लेकर सतर्क हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। अल्मोड़ा जिले में भी जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी माहों में शीत ऋतु के आगमन के साथ ही कोविड-19 वैरिएंट के साथ विभिन्न प्रकार की श्वसन तंत्र सम्बन्धित रोगों के संक्रमण प्रसारित होने की सम्भावना बढ़ जाती है। उक्त के क्रम में उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले सभी श्वसन तंत्र सम्बन्धित रोगियों की कोविड- 19 जाँच की जाय एवं उक्त सभी रोगियां का विवरण अनिवार्य रूप से आई0डी0एस0पी0 के अन्तर्गत इन्टीग्रेटड हैल्थ इन्फोरमेंशन प्लेटफार्म पोर्टल में दर्ज की किया जाय।
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश-
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कहा कि आमजन मानस में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड-19 एप्रोप्रियेट व्यवहार के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाय तथा त्यौहारों के सीजन में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क का उपयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया जाय पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण के लिए आम जनता का अनिवार्य रूप से टीकाकरण पूर्ण किया जाय तथा चिकित्सा ईकाइयों में कोविड- 19 संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कसंनट्रेटर, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आई0सी0यू0 बेड एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड- 19 जॉच हेतु आई0सी0एम0आर0 भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाय तथा समुदाय स्तर पर यदि किसी जगह कोविड- 19 फीवर की क्लस्टरिंग मिलती है तो वहाँ पर त्वरित जॉच सुविधा की उपलब्धता एवं निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 जॉच में आरटीपीसीआर द्वारा पॉजिटिव पाए गए। सभी रोगियों के सैंपल whole Genome Sequence (WGS) जॉच हेतु राजकीय दून मेडिकल कॉलेज को प्रेषित किये जाएं एवं WGS जॉच हेतु प्रेषित सभी सैंपलों की सूचना अनिवार्य रूप से आई0डी0एस0पी0 के अन्तर्गत Integrated Health Information Platform पोर्टल पर दर्ज किये जाए।