अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिसमें यह खबर सामने आई है कि आज आधे नगर में पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी।
इन स्थानों में ठप रहेगी पेयजल आपूर्ति
बताया गया है कि मटेला पंप गृह से अल्मोड़ा पातालदेवी जलाशय को जलापूर्ति करने वाली मुख्य राइजिंग मैन पाइप की मरम्मत कार्य के लिये आज रविवार को आधे अल्मोड़ा नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें नगर के पातालदेवी जलाशय से जुड़े पांडेखोला, कर्नाटखोला, जाखनदेवी, कपीना, खोल्टा आदि स्थानों में पानी नहीं आएगा