अल्मोड़ा नगर को जाम से मिलेगी राहत, यातायात व्यवस्था होगी दुरूस्त

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर में जाम की समस्या से लोगों व सैलानियों को जल्द राहत मिलने वाली है। जिसकी कवायद भी शुरू हो गई है।

पार्किंग की समस्या होगी दूर

इसके तहत नगर में एक पार्किंग निर्माण शुरू कराने को 1.14 करोड़ जबकि दूसरी निर्माणाधीन पार्किंग का काम आगे बढ़ाने के लिए करीब 3.9 करोड़ की दूसरी किश्त जारी हो गई है। जिसमें प्रस्ताव के सापेक्ष शासन ने 2.86 करोड़ की लागत से भैरव मंदिर के पास प्रस्तावित पार्किंग निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 1.14 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करा दी है।