अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत (अल्मोड़ा) में सर्दी के मौसम में भी जंगलआग से धधक रहे है।
जंगल में लगी आग
वहीं रानीखेत के पास गनियाद्योली में ग्रेवयार्ड के जंगल में गुरुवार दोपहर एक बजे अचानक आग लग गई। जिसके कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना विभाग को दी गई। जिसके बाद अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण नहीं पता चला है। लेकिन लोगों का कहना है कि किसी ने जली माचिस की तिल्ली फेंक दी होगी। उसी से आग भड़कने का अंदेशा है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया।