अल्मोड़ा: नगर में पानी की लीकेज पाइपलाइनों से बढ़ रही दिक्कतें बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लोग पानी की समस्या से पहले ही परेशान हैं। ऐसे में नगर में पानी की लीकेज पाइपलाइनों ने यहां के लोगों की दिक्कत और बढ़ा दी है।

पानी की समस्या

जिसके चलते घरों में पानी कम पहुंच रहा है और लीकेज लाइनों से रास्तों व सड़कों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। खजांची मोहल्ले में बीते छह दिनों से लीकेज लाइन से पानी रास्ते पर बह रहा है। पोखरखाली, टैक्सी स्टेंड, धारानौला में भी कई स्थानों पर ऐसे ही हालात हैं। लीकेज लाइनों से दूषित पानी की आपूर्ति का खतरा बना हुआ है।