अल्मोडा: माल गांव में लगीं 35 में से 20 सोलर स्ट्रीट लाइटें खराब, नहीं ले रहा कोई सुध

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ यहां अल्मोड़ा के माल गांव में लगी 35 में से 20 सोलर स्ट्रीट लाइट खराब है। बताया गया है कि माल गांव में ग्राम पंचायत निधि, विधायक निधि, सांसद निधि और क्षेत्र पंचायत निधि के तहत 35 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गईं हैं। लेकिन महज 15 लाइट ही ठीक है।

खराब लाइटों की नहीं ले रहा कोई सुध

इन खराब लाइटों की कोई सुध नहीं ले रहा है। कई बार सुधारीकण की मांग के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पहले ही गांव में जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है ‌ ऐसे में मजबूरन ग्रामीणों को अंधेरी गलियों में आवाजाही करनी पड़ रही है।