अल्मोडा: 5900 प्राचीन और ऐतिहासिक नौले-धारों को पुनर्जीवित करेगा कोसी कटारमल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल 5900 प्राचीन और ऐतिहासिक नौले-धारों को पुनर्जीवित करेगा।

जानें

जिसमें यह संस्थान देश के 13 हिमालयी राज्यों में विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुके 5900 प्राचीन और ऐतिहासिक नौले-धारों को पुनर्जीवित करेगा। इसके लिए पहले चरण में संस्थान ने इन नौलों-धारों की जियो टैगिंग पूरी कर ली है। जल्द ही इन्हें पुनर्जीवित करने का काम शुरू किया जाएगा।