अल्मोड़ा: एसएसपी ने लिए नये साल के नये संकल्प

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने आज दिनांक- 02.01.2023 को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

एसएसपी की प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता में एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद को अपराध मुक्त रखना अपनी प्राथमिकता बताते हुए वर्ष 2023 में प्रभावी पुलिसिंग हेतु अपने नये संकल्पों के बारे में बताया गया।

1- सड़क सुरक्षा सत्याग्रह-

यह संकल्प जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए होगा जिसमें स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है जो अपने अभिभावकों व परिचितों को यातायात नियमों का पालन कराने में अहम भूमिका निभायेंगे

सड़क सुरक्षा सत्याग्रह का बच्चे किस तरीके से पालन करायेंगे-

1.अगर मम्मी,पापा,भैया ,दीदी कोई भी बिना हेलमेट/बिना सीट बेल्ट/मोबाइल का प्रयोग करते हुए गाड़ी चलाएगा /खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाएगा तो..

A. बच्चें उनको समझाएंगे
B.उनका अहिंसायुक्त विरोध करेंगे
C.गाड़ी पर नहीं बैठेंगे

  1. अगर कोई बस/ टैक्सी वाला यातायात के उपरोक्त नियमो का पालन नहीं करेगा तो

A.उनको समझाएंगे।
B . अहिंसा युक्त विरोध करेंगे।
C .112 पर शिकायत दर्ज कराएंगे।

सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के तहत अपने परिजनों व बस/टैक्सी को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए 112 पर शिकायत करने वाले साहसी वीर बालक/बालिका को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।

2-आँपरेशन निश्चय-

यह अल्मोड़ा पुलिस की एक ऐसी मुहिम है जिसका उद्देश्य नशे की गिरफ्त में फँसे या नशे की तरफ अग्रसर व्यक्ति की नशे की लत छुड़ाना है ऐसे व्यक्ति/युवा की आँनलाईन काउंसलिंग अनुभवी काउंसलरों के माध्यम से कराई जायेगी। उक्त व्यक्ति को नशा मुक्त करने में हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी, जिससे वह खुशहाल जीवन जी पाये। ऐसे व्यक्तियों के लिए अल्मोड़ा पुलिस एएनटीएफ ने हेल्प लाईन न0 9410348566 जारी किया है जिसमें पीड़ित व्यक्ति काँल कर सकेंगे और उनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

3-मोहल्ला चौपाल-

इस संकल्प के तहत नगर/ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के मध्य चौपाल आयोजित की जायेगी, जिसमें साईबर अपराध, नशे के दुष्परिणामों, महिला अपराध/सुरक्षा, उत्तराखण्ड पुलिस एप/गौरा शक्ति, आँपरेशन निश्चय, सड़क सुरक्षा सत्याग्रह एवं पुलिस हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जनमानस को जागरुक किया जायेगा।

4- आमा की अलमारी-

नगर अल्मोड़ा में जरुरत मंद/असहाय लोगों के लिए जो आमा की अलमारी मुहिम अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलायी जा रही है, असहाय लोगों की मदद के लिए इस मुहिम को जल्द ही जनपद के अन्य स्थानों पर भी चलाये जाने के प्रयास किये जायेंगे।