अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर के पैदल मार्ग पर अवैध निर्माण को लेकर छात्रसंघ मुखर, जल्द कार्रवाई की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 2 जनवरी 2023 को छात्रसंघ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पदाधिकारियों द्वारा कॉलेज के पैदल मार्ग में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की गई है।

अधिशासी अभियंता नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। साथ ही कहा कि अगर 3 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो समस्त छात्रसंघ संबंधित अधिकारी का घेराव तथा उक्त मार्ग में चक्का जाम करने को बाध्य होगी।

रास्तों में अतिक्रमण होने से छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी

दरअसल MES गेट के पास कॉलेज को जाने वाले एक मात्र पैदल मार्ग में रोड से लगकर नीचे पैदल मार्ग में दुकानदारों ने अतिक्रमण एवं मार्ग के ऊपर अपने मकान का लैंटर डाल पूरा सरकारी मार्ग को अतिक्रमित कर दी है। इससे समस्त छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में छात्रसंघ ने निवेदन किया है कि इस पैदल मार्ग में अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाए।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान ज्ञापन देने में छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, छात्रा उपाध्यक्ष रुचि कुटौला, उपसचिव करिश्मा तिवारी, छात्र नेत्री दीक्षा सुयाल मौजूद रहे।