अल्मोड़ा: एसएसजे विवि की परीक्षा समिति की कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक, लिए‌ गए यह अहम निर्णय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए‌ गये।

कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक

जिसमें दिनांक 2/01/2023 क़ो कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई‌। इसमें परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने सभी अगतुकों क़ो स्वागत किया। सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत और डॉ भास्कर चौधरी ने नयी शिक्षा नीति के तहत आगामी सेमेस्टर परीक्षा के आयोजन, स्पेशल बैक पेपर करवाने, उत्तरापुष्टिकओं के निष्प्रेयोजन एवं परीक्षा सम्बन्धी कार्यों हेतु नयी दरो के निर्धारण हेतु विस्तार से समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया गया एवं समिति ने सभी बिंदुओ क़ो सर्व सम्मति से पारित किया। जिस पर कुलपति प्रो जगत बिष्ट ने सभी का धन्यवाद किया।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की अध्यक्षता तथा सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में आज दिनांक 02 जनवरी 2023 को 11.30 AM से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, अल्मोडा में आगामी परीक्षाओं एवं अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हेतु विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक से सबंधित ऐजेन्डा पर सर्वसम्मति से निम्नवत निर्णय लिये गये है-

🔵शैक्षिक सत्र 2022-23 स्नातक प्रथम सेमेस्टर (NEP आधारित), स्नातक तृतीय सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर की आगामी परीक्षाओं के लिए आनलाईन प्रवेश वेरीफिकेशन के उपरान्त 15 जनवरी 2023 से ही आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे तथा जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

🔴राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 से आच्छादित पाठयक्रमों (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०काम) की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु परीक्षा आवेदन पत्रों को भरने से पूर्व ऐसे सभी विद्यार्थियों को भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाईट- www.abc.gov.in के माध्यम से Academic Bank of Credits ID (ABC ID) बनायी जाने पर चर्चा के बाद अभ्यर्थियों को ABC ID पंजीकरण के लिए समय दिये जाने पर निर्णय हुआ ।

🔵स्नातक प्रथम सेमेस्टर (पूर्व प्रणाली आधारित) की बेक परीक्षा, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की स्पेशल बैंक परीक्षा में समय 02 घंटे निर्धारित करते हुए परीक्षा आवेदन जनवरी 2023 से ही आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे तथा जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

🔴आगामी सभी सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों का समय 03 घंटे निर्धारित करने प्रायोगिक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन संबंधी विषयों पर चर्चा के बाद सहमति दर्ज की गई। 5. विश्वविद्यालय की सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त RTI के तहत उत्तरपुस्तिका की प्रति मांगे जाने की समय सीमा वार्षिक पद्धति में 03 माह तथा सेमेस्टर पद्धति में 06 माह निर्धारित करने पर निर्णय हुआ।

🔵विश्वविद्यालय की सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं एवं निष्प्रयोग्य प्रपत्रों की विनिष्टिकरण / नीलामी नियमावली पर चर्चा के बाद नियमावली स्वीकार की गई। 7. विश्वविद्यालय की परीक्षाओं संबंधी विभिन्न कार्यों में होने वाले व्ययों की दर संबंधी 12 प्रस्ताव पर बिन्दुवार चर्चा हुई तथा प्राप्त सुझावों को सम्मिलित करते हुए सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से संस्तुति मिली।

🔴विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से संबंधित अन्य बिन्दुओं यथा- परीक्षाओं के दौरान उडनदस्ता दल के बीना आदि पर भी चर्चा हुई।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो इला बिष्ट, अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण बिष्ट, प्रो जया उप्रेती, प्रो एस सी जोशी, प्रो सोनू द्विवेदी, प्रो अरविन्द अधिकारी, डॉ अरशद हुसैन, डॉ HR कौशल, लोहाघाट महाविद्यालय की डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉ पीयूष पोखरिया, डॉ. मनीष त्रिपाठी, डॉ. राजेश राठौर, डॉ. गोकुल देओपा, विनीत, नेहा आदि उपस्थित रहे।