अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में पांच नए फैकल्टी तैनात हो गए हैं। इससे कुछ हद तक फैकल्टी की कमी दूर होंगी
पांच फैकल्टी तैनात
बताया गया है कि बीते माह हुए साक्षात्कार के बाद इनका चयन किया गया है। जिसके बाद अब चयनित पांच फैकल्टी ने बीते बुधवार को कॉलेज में तैनाती ले ली है। इसके साथ ही उनकी तैनाती के साथ अब कॉलेज में फैकल्टी की संख्या 50 तक पहुंच गई है। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार विभिन्न विभागों के लिए चार असिस्टेंट प्रोफेसर और एक एसोसिएट प्रोफेसर ने तैनाती ली है।