अल्मोड़ा: 231 राजस्व गांवों को पहले से स्थापित थानों और चौकियों में किया जाएगा शामिल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। यहां जिले में पहले चरण में 231 राजस्व गांवों को पुलिस क्षेत्र में शामिल किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

जानें

बताया गया है कि इन गांवों को पुलिस क्षेत्र में शामिल करने के लिए यहां नए थाने और चौकियां नहीं खुलेंगी। यह क्षेत्र गांवों के आसपास पहले से स्थापित थानों और चौकियों में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे चरण में शामिल होने वाले 398 राजस्व गांवों को शामिल करने के लिए पुलिस विभाग इन गांवों के आसपास नए थाने और चौकियां खोल सकता है। अभी इस संबंध में आदेश विभाग को नहीं मिले हैं।