अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर में कटखने बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक बार फिर पालिका ने अभियान चलाया है।
अभियान जारी-
इस बार बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम बुलाई गई है। मथुरा से पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने अब तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक बंदरों को पकड़ लिया है। नगर में कटखने बंदरों को पकड़ने का यह अभियान जारी है।