अल्मोड़ा: गुडकंडे और सिनराकोट बी इलेवन ने जीता क्रिकेट मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हवालबाग के मिनी खेल मैदान में गुरुवार को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।

गुडकंडे ने जीता मैच

जिसमें गुडकंडे ने अपना मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहला मैच गुडकंडे और खिरोली के बीच खेला गया। इसमें गुडकंडे ने पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवर में 128 रन बनाए। जवाब में खिरोली 100 रन बना सकी और गुडकंडे ने 28 रन से मैच जीत लिया।

सिनराकोट ने जीता मैच

इसके अलावा ग्राम सभा बेह की ओर से क्रिकेट प्रतयोगिता आयोजित की जा रही है। इसके पहले दिन गुरुवार को खेले गए मैचों में सिनराकोट बी इलेवन ने मैच जीता। पहला मैच सिनराकोट बी इलेवन और बेह बी टीम के बीच खेला गया। इसमें सिनराकोट बी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवर में 169 रन बनाए। जवाब में बेह बी 129 रन बना पाई और सिनराकोट बी इलेवन ने 58 रन से मैच जीत लिया।