अल्मोड़ा: ट्रैफिक पुलिस जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले फोन को मोबाइल स्वामी को लौटाया

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।

पुलिस का जताया आभार

अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के जवान ललिता प्रसाद जोशी को शिखर तिराहे के पास यातायात ड्यूटी के दौरान सड़क पर एक मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला व मोबाइल की स्क्रीन लॉक थी। कानि0 द्वारा अथक प्रयासों से जानकारी जुटाकर मोबाइल स्वामी के बारे में पता लगाया तो ज्ञात हुआ कि उक्त फोन सोनू प्रसाद, निवासी चंपानौला, अल्मोड़ा का है। मोबाइल स्वामी को शिखर तिराहे पर बुलाकर मोबाइल फोन को सही सलामत उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर सोनू प्रसाद अत्यंत प्रसन्न हुए उनके द्वारा अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के जवान ललिता प्रसाद जोशी की ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।