अल्मोड़ा: अस्पताल में नवजात की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला महिला अस्पताल में तीन दिन के नवजात की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

तीन दिन के नवजात की मौत

मिली जानकारी के अनुसार लमगड़ा ब्लॉक के जलना और हाल निवासी अल्मोड़ा मनोज मेर की पत्नी पूजा मेर (23) को परिजन पांच जनवरी को प्रसव के लिए महिला अस्पताल लाए। कुछ देर बाद ही उसका प्रसव हो गया और उसने सामान्य प्रसव के बाद स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसलिए उसे अस्पताल में ही भर्ती कराया गया। जच्चा-बच्चा को शनिवार को डिस्चार्ज किया जाना था। बताया गया कि मां की दूध पी रहे शिशु का दम घुटने लगा। उसे डकार नहीं आ रही थी। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

लापरवाही होने पर होगी जांच

इस घटना से कई सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में डॉ. आरसी पंत, सीएमओ अल्मोड़ा ने कहा कि शिशु की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अगर इसमें लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होगी। जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।