अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष माह के अंतिम दिन कल रविवार को जिले के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कोसी कटारमल में सूर्य पर्व पर मेला आयोजित किया गया।
मंदिर में तीन साल बाद हुआ मेले का आयोजन
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आए। मंदिर में बड़ी संख्या में आस्था का सैलाब उमड़ा। दूरदराज से भक्त मेले में आए। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान सूर्य से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व सूर्य मंदिर में सुबह नवग्रहों के साथ सूर्य पूजन हुआ। इसके बाद हुए अष्टकुंडीय यज्ञ में बढ़ी संख्या में लोगों ने आहूति दी। इसके अलावा यज्ञ के बाद कन्या पूजन के साथ ही सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तनों का आयोजन हुआ। मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। कोरोना के चलते तीन साल बाद मेले का आयोजन किया गया। मेले के समापन पर सूर्य मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ। बताया गया कि मंदिर में करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भजनों से पूरा मंदिर भक्तिमय हुआ।