अल्मोड़ा: रिस्कन घाटी की मूलभूत समस्याओं का समाधान न होने से ग्रामीणों में आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में रिस्कन घाटी की मूलभूत समस्याओं का निराकरण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

आन्दोलन की चेतावनी

जिस पर संघर्ष समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने नारेबाजी कर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि देवेश्वर मंदिर के पास मिनी डैम निर्माण के लिए लघु सिंचाई विभाग का आश्वासन आठ साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। साथ ही कहा कि क्षेत्र की बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए कई वर्षों से गुहार लगाई गई लेकिन मांग पूरी नहीं हो सकी।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान बैठक में संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष जीवन सिंह, सचिव रमेश चंद्र पुजारी, महासचिव नवीन कांडपाल, सदस्य महेश पंत, मोहन चंद पुजारी, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।