अल्मोड़ा: रामलीला कमेटी द्वारा 10 दिन का होगा विंटर कैंप का आयोजन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई हैं। यहां दिनांक 14 -01- 2023 को धारानौला रामलीला कमेटी द्वारा 10 दिन का विंटर कैंप का आयोजन कराया जा रहा है।

मिलेंगे आकर्षक उपहार

बताया गया है कि इसमें बच्चों को गीत ,वाद्य यंत्र, तथा नृत्य तीनों कलाये सिखाई जाएंगी तथा सभी प्रतिभागियों में से उम्र के हिसाब से 10 दिनों में दिखाई जाने वाली कोरियोग्राफी को जूनियर व सीनियर वर्ग में जो बच्चा सीख लेता है उनमें से जो 3 विजेता निकाले जाएंगे और उनके लिए स्त्री ऑफ आर्ट की तरफ से आकर्षित उपहार दिए जाएंगे।