अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में जल्द होगी लेखाकार की नियुक्ति, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जागेश्वर मंदिर समिति की बैठक में अहम निर्णय लिया गया। जिसमें कहा गया कि जागेश्वर धाम में जल्द लेखाकार की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को कलक्ट्रेट में डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में जागेश्वर मंदिर समिति की बैठक हुई।

डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम वंदना सिंह ने कहा पारदर्शिता के लिए मंदिर समिति का लेखा-जोखा, प्रपत्रों का रिकार्ड, आय-व्यय का विवरण रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए यहां जल्द लेखाकार की नियुक्ति होगी। कहा मंदिर प्रबंधन समिति को आरटीआई के दायरे में लाया जाएगा, जिसके लिए यहां जल्द लोक सूचना अधिकारी की नियुक्ति होगी। इस दायरे में प्रबंधन समिति के सभी कर्मचारी, नियमित पुजारी आएंगे। उन्होंने प्रबंधक को इसकी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में सफाई व्यवस्था ठीक करने के साथ ही क्षेत्र में खुले में शौच करने वालों का चालान करने को कहा। कहा ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर व इसके आसपास सीसीटीवी लगाए जाएंगे। उन्होंने प्रबंधन समिति को धर्मशाला के संचालन के भी निर्देश दिए।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम भनोजी गोपाल सिंह चौहान सहित मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।