प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ, थाना प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस अल्मोड़ा को 33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक- 17.01.2023 तक प्रत्येक दिवस सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार कार्यवाही कर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस का “33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” (स्वच्छता पखवाड़ा) कार्यक्रम

इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस अल्मोड़ा व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा “33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत दिनांक- 12.01.2023 को अभियान के दूसरे दिन प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं पम्पलेट्स उपहार में दिये गये व सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क सुरक्षा बैण्ड एवं पम्पलेट वितरित किये गये।
वितरित किए पैम्पलेट
इस दौरान जनमानस व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया और पैम्पलेट वितरित किये गये।