अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार को अल्मोड़ा में सुबह बारिश का दौर जारी रहा। जिससे मौसम में बदलाव हुआ।
बारिश होने से बदला मौसम
अल्मोड़ा में जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड का असर बढ़ गया। हालांकि बाद में बारिश थमने के बाद हल्की धूप खिली, जिससे लोगों ने राहत महसूस की। बारिश के बाद पूरे दिन सर्द हवाएं चलने से लोग ठंड में ठिठुरते रहे। हालांकि पिछले 24 घंटों में तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गई। बारिश होने के बाद ठंड में इजाफा हुआ।