अल्मोड़ा: पेयजल संकट की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, शीघ्र समाधान को लेकर पेयजल निगम के ईई को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पानी न आने की समस्या अब बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

पेयजल आपूर्ति ठप

रानीखेत (अल्मोड़ा) के ताड़ीखेत विकासखंड के जैनोली और खग्यार में पेयजल संकट बना हुआ है। इस संबंध में जैनोली के क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल ने शुक्रवार को पेयजल निगम के ईई को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि ग्रामसभा जैनोली और खग्यार में 2000 से अधिक की आबादी लंबे समय से भीषण पेयजल संकट से जूझ रही है। ठंड के मौसम में समस्या और अधिक बढ़ गई है। ये स्थिति तब है, जब दोनों ग्राम सभाएं कागजों में चिलियानौला पेयजल पंपिंग योजना में सम्मिलित हैं। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या अब तक जस की तस बनी है।

दी आंदोलन की चेतावनी

साथ ही चेतावनी दी कि पेयजल समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।