अल्मोड़ा: पुलिस ने ट्रक/बस/टैक्सी चालक यूनियन के साथ गोष्ठी कर सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा 33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक- 17.01.2023  तक प्रत्येक दिवस प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार कार्यवाही कर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। 
         
16 जनवरी 2023 सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) षष्ठम दिवस की कार्यवाही

थाना सोमेश्वर

सोमेश्वर पुलिस द्वारा जीजीआईसी सोमेश्वर में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता हेतु यातायात निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सोमेश्वर पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया। थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पातलीबगड़/कोसी में यातायात चेतावनी बोर्ड लगाए गये।

थाना चौखुटिया

चौखुटिया पुलिस द्वारा चौखुटिया में यातायात जागरूकता हेतु ग्राम चाँदीखेत, गनाई, जमडिया, रामपुर, टटलगाँव, बाखली, गोदी,भटकोट आदि में  दोपहिया वाहन रैली निकाली गई तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, तेज गाड़ी, शराब पीकर वाहन नही चलाने, यात्री वाहन में ओवरलोडिंग नही करने व नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने को नही देने के बारे में बताकर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

थाना द्वाराहाट

द्वाराहाट पुलिस द्वारा राजकीय पाँलीटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट में छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गई और यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई व सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी से सम्बन्धित पम्प्लेट भी वितरित किये गये।

थाना दन्या                                              
       

दन्या पुलिस द्वारा टी०आर०सी० दन्या में बस/ट्रक व टैक्सी चालक यूनियन, व्यापार मण्डल पदाधिकारियों/सदस्यों, पत्रकार बंधुओ एवं स्थानीय लोगों के साथ सड़क सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित उपायों एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई और शराब पीकर वाहन नही चलाने/रैश ड्राइविंग व नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने को नही देने के बारे में बताकर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

थाना लमगड़ा

लमगडा  पुलिस द्वारा  लमगड़ा बाजार में बस/टैक्सी चालकों  एवं  स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा  के प्रति जागरुक करते हुए एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी से सम्बन्धित पम्प्लेट भी वितरित किये गये।