अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय सुयाल नदी यात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें वाटर मैन ऑफ़ इंडिया राजेंद्र सिंह इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ।
सुयाल नदी यात्रा (18-19 जनवरी 2023) कार्यक्रम विवरण
18 जनवरी बुधवार को अल्मोड़ा से बमनसुयालयात्रा के लिए प्रस्थान प्रातः 7.30 बजे शिवालिक होटल से होगा ।बमनसुयाल (त्रिनेत्रेश्वर मंदिर) में यात्रा प्रतिभागियों का संग्रह – प्रातः 9 बजे तक होगा । जनवार्ता- त्रिनेत्रेश्वर मंदिर के प्रांगण में प्रातः 9.15 – 9.45 बजे तक आयोजित होगी। बमनसुयाल से नदी यात्रा प्रस्थान प्रातः 10 बजे होगा । तत्पश्चात बमनसुयाल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ जल संवाद (नदी पुल में) प्रातः 10.15 से 10.45 तक आयोजित होगा । जिसके बाद पगना ग्रामवासियों के साथ जल संवाद 12 बजे से 12.30 दोपहर तक आयोजित होगा । भेटाडांगी गाँव में भोजन दोपहर 01 से 1.45 बजे तक किया जाएगा । फिर दसौं ग्राम वासियों के साथ जल वार्ता दोपहर 2 से 2.30 बजे तक किया जाएगा । धन्यान हाई स्कूल शिक्षक एवं विद्यार्थिओं के साथ जल वार्ता दोपहर 3 से 3.30 बजे तक होगा । तत्पश्चात नदी पदयात्रा का समापन चौसली हनुमान मंदिर (क्वारब पुल के समीप) सायं 5 बजे से शुरू होगा जिसमें नदी महाआरती सुयाल-कोसी नदी संगम(चौसली हनुमान मंदिर, क्वारब पुल के समीप) में सायं 5.30 से आयोजित होगी । तत्पश्चात प्रसाद वितरण –सायं 5.50 से होगा ।
19 जनवरी को यह रहेगा कार्यक्रम
19 जनवरी गुरुवार को वारी विमर्श (हिमालयी नदियों और जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन पर चर्चा) प्रातः 10 से 12 बजे,स्थान-शिवालिक होटल (विशाल मेगा मार्ट के सामने) होगा और समापन दोपहर 12 से 12.30 बजे तक होगा ।