अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शासन ने 235 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
मेडिकल कॉलेज को जारी हुई इतनी धनराशि
मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक बजट मिलते ही प्रबंधन ने छात्रावास व लैब का निर्माण शुरू कर दिया है। फॉरेंसिक लैब बनने से पुलिस विभाग को इसका लाभ मिलेगा। केसों से जुड़ी फारेंसिक जांच भी यहां हो सकेगी। साथ ही मेडिकल कॉलेज में सभागार का भी निर्माण होगा। इससे यहां कई बड़े कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। प्रबंधन ने भवनों का निर्माण शुरू भी कर दिया है।