अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। सर्दियों में भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। आज पांडेखोला बस्ती के पास जंगल में आग लग गई।
आग पर पाया काबू
जिसमें आज समय 07:25 बजे पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा को एमडीटी से सूचना प्राप्त हुई कि पांडेखोला बस्ती के पास जंगल में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट फायर टेंडर सहित घटनास्थल को रवाना हुए। आग भीषण थी जिसका आबादी की ओर बढ़ने का खतरा था और पहाड़ी होने के कारण फायर टेंडर से कार्य नही किया जा सकता था, परिस्थिति को देखते हुए फायर यूनिट अल्मोड़ा द्वारा आग को झाड़ियों से पीटकर कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया गया।