अल्मोड़ा: जंगली सुअरों का आतंक, किसान परेशान, फसल व बागवानी को पंहुचा रहें नुकसान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड के गांवों में जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है।

सुअरों का आतंक

सुअरों के आतंक से किसान परेशान हैं। यहां स्याल्दे के जौरासी, ग्वालवीना, केलानी, पटवाल बाखली, सौगड़ सहित विभिन्न गांवों में जंगली सुअरों ने फसल व बागवानी को खासा नुकसान पहुंचाया है। इन गांवों में खेतों में लहसुन, प्याज, गडेरी की फसल पूरी तबाह कर दी है। जिससे किसान मायूस हैं। उन्होंने सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।