अल्मोड़ा: घर से काॅलेज जानें के लिए निकली छात्रा लापता, गुमशुदगी दर्ज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत की रहने वाली एक बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है।

काॅलेज को निकली छात्रा लापता

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि छात्रा घर‌ से काॅलेज के लिए निकली थी‌। तब से वह घर वापस नहीं आई है। इस संबंध में तहसील रानीखेत के अन्तर्गत ग्राम मवड़ा निवासी जीवन सिह मेहता ने बताया कि गत शनिवार को उसकी 21वर्षीय पुत्री सुनीता स्कूल जाने के लिये घर से निकली पर वापस घर नही आई । जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिजन बहुत परेशान हैं। परिजनों ने छात्रा को फोन किया तो‌ तब से फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

लापता छात्रा की खोजबीन जारी

जिसके बाद परिजनों ने राजस्व क्षेत्र मवड़ा में गुमशुदगी दर्ज कराई। वहीं बालिका की गुमशुदगी की तस्वीरें कई जगह चस्पा कर दी गई है । इसकी सूचना नायब तहसीलदार समस्त राजस्व उपनिरिक्षक थानाध्यक्ष भतरौजखान को दे दी गई है । साथ ही लोगों से अपील की गई कि बालिका का कोई सुराग मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को सुचित करें ।