अल्मोड़ा: 24 जनवरी को आयोजित होगी पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता की अहम बैठक, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है । दिनांक मंगलवार 24 जनवरी 2023 को पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय नंदा देवी गीता भवन में अपरान्ह 12:00 बजे से आहूत की गई है।

जिलाध्यक्ष ने कहीं यह बात

जिसमें पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष संजय साह ने कहा कि संगठन के प्रतिनिधि के रूप में कुछ लोगों द्वारा खाद्य मंत्री रेखा आर्य की एक बैठक में 19 जनवरी 2023 को देहरादून में शिरकत की गई थी। जिसमें मंत्री के सम्मुख डीलरों के उज्जवल भविष्य के लिए संगठन के लोगों द्वारा उनकी दिक्कत परेशानियों को मंत्री के सम्मुख रखा गया। उन सभी मांगों के संबंध में 24 जनवरी 2023 को नंदा देवी प्रांगण में जिले एवं नगर के सभी डीलरों को एवं पदाधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। जो मांगे मंत्री के सम्मुख देहरादून में रखी गई थी उन सभी बिंदुओं पर विस्तार से 24 तारीख की बैठक में रखा जाएगा और जो कोई भी किसी डीलर की समस्या होगी उस समस्या को सुनकर सभी की राय को मानकर उन समस्याओं पर विचार करके संगठन द्वारा उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।