अल्मोड़ा: पशुओं को छोड़ा लावारिस तो टैग निकालकर जरूरतमंदों को देगी‌ पालिका, वापस मांगने पर लगेगा भारी जुर्माना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा नगर में लावारिस पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।‌ जिससे सड़कों पर जाम लगना और आवाजाही में परेशानी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।

मवेशियों को न छोड़ें लावारिस

जिसके बाद अब इस समस्या से परेशान जनता को राहत देने के लिए पालिका सख्त कदम उठाने जा रही है। अब पालिका लावारिस पशुओं का टैग निकालकर उन मवेशियों को पकड़कर जरूरत मंद लोगों को दे देगी। साथ ही कहा गया है कि‌ पशुपालक की ओर से ऐसे पशुओं को वापस मांगने पर दोगुना तक जुर्माना लगाएगी। इससे एक और नगर में लावारिस जानवरों की संख्या कम होगी। वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।