अल्मोड़ा: अत्यधिक ठंड की लहर, पाले‌ और कोहरे से बढ़ी ठिठुरन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जनवरी का महीना है। जिसमें लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है। वहीं कोहरे और पाले ने जिले के लोगों की मुश्किल बढ़ाई है।

पाला व कोहरे से लोगों की बढ़ी मुश्किले

यहां नगर के धारानौला, लक्ष्मेश्वर, हवालबाग, कोसी, सरकार की आली आदि क्षेत्रों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जबकि अन्य हिस्सों में पाला गिरने से ठंड रही। लेकिन दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। सुबह-शाम की ठंड से लोगों को काफी ठंड झेलनी पड़ रही है। वहीं दिन में खिलखिलाती धूप लोगों को अच्छी राहत दे रही है।