अल्मोड़ा: वाहनों में डस्टबीन व डस्टबैग लगाना अनिवार्य, नियमों का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरूदेव सिंह ने बताया कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया गया है कि ठेका वाहन एवं प्राईवेट सेवायानों के परमिट आवेदनों के निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यभार सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण अल्मोड़ा को प्रत्यायोजित कर दिया गया है।

शासन द्वारा विहित मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन हुआ अनिवार्य

इसके साथ ही वी0एल0टी0डी0 (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) के सम्बन्ध में शासन द्वारा विहित मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन अनिवार्य किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने के सम्बन्ध में संभागीय परिवहन प्राधिकरण से परमिट प्राप्त व्यवसायिक वाहनों पर पूर्व में निर्धारित शर्तों के अतिरिक्त यह शर्त भी अधिरोपित कर दी गयी है कि सभी व्यवसायिक वाहनों में डस्टबीन व डस्टबैग लगाया जाना अनिवार्य होगा, इसका अनुपालन नहीं किये जाने पर वाहनों के विरूद्व नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।