अल्मोड़ा: 180 आरटीपीसीआर किट 31 जनवरी को हुई एक्सपायर, 36 हजार लोगों की हो सकती थी कोरोना जांच

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। जिसको लेकर हमें सतर्कता बरतनी बेहद‌ जरूरी है।

आरटीसीआर की 180 किट हुई एक्सपायर

इसी बीच खबर सामने आई है कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए पहुंची आरटीसीआर की 180 किट एक्सपायर हो गई है। इन एक्सपायर हुई किटों से करीब 36 हजार लोगों की कोरोना जांच हो सकती थी। लेकिन यह किट मंगलवार को एक्सपायर हो गई है। कोरोना काल में लैब में सैंपल जांच होती थी ‌लेकिन कोरोना लहर‌ कम होने के बाद सैंपल नही आने से आरटीपीसीआर जांचे ठप हो गई थी, इस वजह से मंगलवार को अब यह एक्सपायर हो गई।

31 जनवरी को हुई कुछ किटें एक्सपायर

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि पूर्व में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर किटें मिली थी, जिनमें से कुछ किटे 31 जनवरी को एक्सपायर होनी थी।