अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोडा के बहुत से ऐसे गांव हैं जहां आज भी पानी की समस्या बनी हुई है। जिसमें एक गांव है घनेली।
पानी की समस्या से जूझ रहे घनेली गांव के ग्रामीण
इस गांव में अब तक पानी की कोई योजना नहीं बनी है यहां की एक हजार से अधिक की आबादी एक किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। वहीं गर्मियों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से पेयजल योजना के निर्माण की मांग की गई। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कहा हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना के हमारे लिए कोई मायने नहीं है।