अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 06.02.2023 अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति अविनाश पवार ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में उसकी सब्जी मण्डी स्थित दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे रुपये 7780 रुपये, 1 मोबाइल फोन ओप्पो 5G, बैंक पासबुक/चैकबुक व आधार कार्ड चोरी की गयी है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 380/457 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस की कार्यवाही
जिस पर प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नकबजनी के मामले का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को टीम गठित कर अभियोग का सफल अनावरण कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल सब्जी मंडी अल्मोड़ा के निकट लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन करने पर रात्रि में एक व्यक्ति वादी अविनाश पवार की दुकान का ताला तोड़ता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे व्यक्ति की शिनाख्त अंशुल कुमार, उम्र- 22 वर्ष पुत्र मनोज कुमार निवासी भ्यारखोला धुनी मंदिर के निकट अल्मोड़ा के रुप में हुई जो पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंशुल कुमार की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी व सूचना संकलन कर अभियुक्त अंशुल कुमार को उसके घर भ्यारखोला अल्मोड़ा से दिनांक- 06.02.2023 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वादी की दुकान से चोरी किये गये पैसे रुपये 7,780, एक मोबाइल फोन ओप्पो 5G, बैंक पासबुक/चैकबुक व आधार कार्ड बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आपराधिक इतिहास
(1) FIR NO- 105/2021, धारा- 380/457/411 IPC, कोतवाली अल्मोड़ा
(2) FIR NO- 83/2021 धारा 8/21 NDPS ACT, कोतवाली अल्मोड़ा
(3) FIR NO- 09/2023 धारा 380/457/411 ACT, कोतवाली अल्मोड़ा
पुलिस टीम रहीं शामिल
(1) वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री सतीश चंद्र कापड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा
(2) हेड कानि0 जनार्दन भट्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
(3) कानि0 खुशाल राम, कोतवाली अल्मोड़ा
(4) कानि0 केशव भौत, कोतवाली अल्मोड़ा