अल्मोड़ा: अंडर-19 बालक वर्ग की जिला स्तरीय वालीबॉल विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के अंडर-19 बालक वर्ग की जिला स्तरीय वालीबॉल विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मंगलवार को समापन हो गया है।

वालीबॉल खेल की बारीकियां सीखी

यह शिविर जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित किया गया। जो हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में चला। इस पांच दिवसीय शिविर में युवाओं को वालीबॉल खेल की बारीकियां सिखाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को निशुल्क ट्रेक सूट वितरित किये।

यह लोग रहें मौजूद

इस शिविर के समापन मौके पर हरीश कनवाल, किशन लाल, जीवन प्रकाश, गीता बिष्ट, यशवत पंवार, हरीश गोस्वामी, निर्मला नैलवाल, लता साह, मनोज कनवाल, विक्रम भंडारी, प्रशांत सिंह मेहरा, प्रेम सिंह रावत, कैलाश राम आर्या, योगेश कुमार, जगत सिंह रावत समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।