अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से मासिक बैठक आयोजित हुई।
नगर की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

इस दौरान नगर के धारानौला खड़ी बाजार स्थित परिषद कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने धारानौला क्षेत्र से विकास भवन तक बस संचालित करने, नगर क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई कराने समेत नगर के कई वार्डो में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को बदलने की मांग उठाई। बैठक में ओआरपीओ पेंशन में विसंगती को लेकर आगामी 20 फरवरी को दिल्ली में पूर्व सैनिकों की रैली में अल्मोड़ा से भी हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया।
यह लोग रहें मौजूद
इस बैठक में परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार आनंद सिंह बोरा, संरक्षक पीजी गोस्वामी, मोहन चंद्र जोशी, केशवदत्त पांडे, त्रिलोक सिंह, विनोद गिरी, सुरेश सिंह असवाल, रघुवीर सिंह सांगा, सुरेंद्र लाल टम्टा, दान सिंह विरोड़िया, प्रकाश सिंह बोरा, शेर सिंह नेगी, हरी सिंह, रविकमल जोशी आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।